उत्तर प्रदेश फ्री राशन कार्ड लिस्ट 2020. स्थिति @fcs.up.nic.in
Updated: Sep 25, 2020
उत्तर प्रदेश नए राशन कार्ड सूची 2020 - राशन कार्ड देश में चलाई जाने वाली देश की सबसे बड़ी योजना है । इस योजना को देश के सभी राज्यों में संचालित किया जाता है ।
राशन कार्ड का संचालन करने का मुख्य उद्देश्य देश के ऐसे गरीब नागरिकों को बाजार मूल्य से सस्ती दर पर राशन उपलब्ध करना है और लोकडाउन के चलते फ्री राशन देने की योजना भी बनाई गई है।
राशन कार्ड का स्टेटस fcs.up.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते है। NFSA न्यू राशन कार्ड शहर और जनपद वार्ड लिस्ट के लिए यूपी BPL / APL लाभार्थी सूची अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, वो अब नई राशन कार्ड 2020 की लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है।
डाउनलोड {Latest} उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट
Health Topics:-

HHINDI.COM
उत्तर प्रदेश फ्री राशन कार्ड लिस्ट 2020. स्थिति @fcs.up.nic.in
nfsa.up.gov.in राशन कार्ड लिस्ट
Corona virus lock down हाल ही में उत्तर प्रदेश खाद्यएवं रसद विभाग ने यूपी राशन कार्ड २०२० को नई लिस्ट जारी कर दिया है
राशन कार्ड देश के हर परिवार की पहचान है। यह महज एक दस्तावेज नहीं है बल्कि इसके अनेकों लाभ हैं। आपको राशन लेना, या अपनी नागरिकता सिद्ध करनी हो इन सभी के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है। फिर भी लोगों को बहुत परेशानी हो रही है |
उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड होल्डर को फ्री में गेहूं , चावल या तेल तथा अन्य सामग्री देने को घोषणा की है | अगर अपने UP New (Ration Card BPL ,APL) के लिए आवेदन किया है तो वो यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है आप यहां बताई गयी प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट २०२० चेक कर सकते है |
Read gov topics:-
Lock down: up में शुरू हुआ मुफ्त में राशन वितरण का काम, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन।
CM के निर्देश पर जरूरत मन्दो को फ्री राशन दिया जा रहा है। लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूल करे। इस वजह से काफी भीड़ जमा हो रही है ऐसे में संक्रामड फैलने का ज्यादा खतरा रहेगा।
HHINDI.COM
उत्तर प्रदेश फ्री राशन कार्ड लिस्ट 2020. स्थिति @fcs.up.nic.in
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट २०२० में अपना नाम कैसे चेक करे।
उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी नई राशन कार्ड सूची के अनुसार लाभार्थी जिलेवार, ब्लाक तथा पंचायत के हिसाब से यूपी राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते है
1. आधिकारिक वेबसाइट www.fcs.up.gov.in खोलें
2. होम पेज पर NFSA लिंक खोजें।
3. सूची से जिले का चयन करें।
4. अब क्षेत्र का चयन करें और डिस्ट्रीब्यूटर का नाम खोजें।
5. अपना नाम और राशन विवरण खोजें
6. इसे डाउनलोड करें और इसे सहेजें।
Direct Link – https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx
HHINDI.COM
उत्तर प्रदेश फ्री राशन कार्ड लिस्ट 2020. स्थिति @fcs.up.nic.in
मनरेगा राशन कार्ड और सभी नवीनतम राशन अपडेट के लिए जुड़े रहें।
विभाग का नाम - उत्तर प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, लखनऊ
अनुच्छेद श्रेणी - यूपी न्यू राशन कार्ड सूची 2020
राज्य का नाम - उत्तर प्रदेश
राशन - गेहूं: रु। 02 प्रति केजी
चावल: रु। 03 प्रति केजी
चीनी: रु। 13.50 प्रति केजी
योग्य उम्मीदवार - बीपीएल / एपीएल, अंत्योदय और पात्र गृहस्थी
योजना प्रदाता - एनएसए के तहत
सरकारी वेबसाइट - Fcs.up.gov.in और
उत्तर प्रदेश के गरीबी परिवारों को प्रयाप्त भोजन उपलब्ध कराना है| UP Ration Card 2020 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन राज्य के वही निवासी कर सकते है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है